फोटो- पालिकाध्यक्ष शैलेंन्द्र पंवार को दवा किट देते डा0अरूण कुमार ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। होम्योपैथिक विभाग द्वारा सीमांत ब्लाक जोशीमठ में निरंतर दवाओं का वितरण किया जा रहा है। नगर पालिका के 88 अधिकारी/कर्मचारियों को भी दवा का वितरण किया गया।
कोरोना महामारी संक्रमण से बचने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सीमांत विकास ख्ंाड जोशीमठ मे होम्योपैथिक विभाग द्वारा निरंतर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए अर्सेनिक एलबंम-30 दवा का वितरण किया जा रहा है। विभिन्न विभागो ंव प्रवासियों को दवा वितरण के बाद बुधबार को विभाग के डा0अरूण कुमार व फार्मासिस्ट अरविन्द ने नगर पालिका के कोरोना वारिर्यस को इस दवा का वितरण किया।
नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार की मौजूदगी मे पालिका के सभी 88अधिकारी/कर्मचारियों को इस दवा का वितरण किया गया। डा0अरूण कुमार ने कहा कि अर्सेनिक एलबम-30 एक महत्वपूर्ण रोगप्रतिरोधक दवा है जो संपूर्ण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है। विभाग द्वारा इस दवा का वितरण पूरे सीमांत क्षेत्र मे क्रमवार किया जा रहा है।











