रिपोर्टर: हरेंद्र बिष्ट।
थराली: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा उत्सव के अंतर्गत आयोजित एथलेटिक्स टूर्नामेंट में छ राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के दो छात्रों ने तीन स्वर्ण पदक, एक रजत एवं एक छात्र ने दो कस्यपदक जीत कर पिंडर घाटी के युवाओं का खेलों में लोहा मनवाया।इस उपलब्धि पर कालेज के प्राचार्य ने छात्रों को बधाई दी है।
रुड़की में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विवि के कुल 26 महाविद्यालयों के कुल 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 400 मीटर दौड़ में बीए प्रथम वर्ष के राहुल ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि इसी छात्र ने लंबी कूद में रजत पदक भी जीता।इसी तरह कालेज के बीए द्वितीय वर्ष के अभिषेक सिंह रावत ने चक्का फेंक व गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा बीए प्रथम वर्ष के आदर्श ने ऊंची कूद एवं 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। छात्रों की इस सफलता पर कालेज के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह, क्रीड़ा प्रभारी डॉ अनुज कुमार एवं क्रीड़ा सहप्रभारी डॉ रजनीश कुमार सहित अन्य प्राध्यापकों ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों में पूरी ईमानदारी,निष्ठा एवं मेहनत के साथ खेलने की अपील की।