रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
जखोली: जनपद रुद्रप्रयाग के क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार जखोली में आयोजित की गई।इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली,पानी,सड़क सहित अपने-अपने क्षेत्र की जन समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी।शनिवार को क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य,बरसिर राजेश्वरी देवी ने जखोली चौरा मोटर मार्ग के ग्राम सभा कपणियां से बच्चवाड तक पानी की निकासी हेतु पक्की नाली का निर्माण करने के संबंध में,प्रधान ग्राम पंचायत ललूडी शीला भण्डारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललूडी भवन मरम्मतीकरण,शौचालय व गैस चूल्हा की आवश्यकता के संबंध मे,प्रधान ग्राम पंचायत डंगवाल गांव पुरुषोत्तम लाल ने राजस्व ग्राम घणत गांव में आंगनवाडी भवन बनाने व राजकीय प्राथमिक विद्यालय डंगवाल गांव विद्यालय भवन पुर्ननिर्माण के संबंध में,प्रधान ग्राम पंचायत नरेन्द्र सिंह रावत ने खेल मैदान बगड के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण,प्रधान ग्राम पंचायत लड़ियासू ने लखपत लाल ने नवनिर्माण भवन आंगनवाडी व मिलन केन्द्र/पंचायत भवन निर्माण के संबंध,प्रधान ग्राम पंचायत तुनेटा भरदार प्रेम लाल ने बरातघर बनाने की मांग,प्रधान ग्राम पंचायत दरमोला सन्त लाल ने जल जीवन मिशन के तहत टैक निर्माण के संबंध में,प्रधान ग्राम पंचायत कुरछोला मनीष पंवार ने विद्युत लाइन के मरम्मत के संबंध मे, प्रधान ग्राम पंचायत सेमा शशि नौटियाल ने में लद्यु सिंचाई गूल स्यालसू में नहर बनाने के संबंध,प्रधान ग्राम पंचायत खोड़ प्रदीप सिंह राणा ने सडियांण तोक में क्षतिग्रस्त स्कवर को ठीक करने संबंध में मांग रखी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि विकास हेतु जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में आपसी समन्वय होना आवश्यक है तभी क्षेत्र का चहुमुखी विकास संभव है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गयी हैं उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने से पूर्व ही शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी जखोली सूर्य प्रकाश शाह द्वारा किया गया।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल,प्रधान सेमा शशि नौटियाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य भ्यूंता अजय सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य जवाडी रविन्द्र शाह,क्षेत्र पंचायत सदस्य भुनालगांव उम्मेद सिंह,जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर,तहसीलदार जखोली, बी0एल0शाह मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एचसीएस मार्तोलिया,अधिशासी अभियंता लोनिवि जीएस रावत, सिंचाई पीएस बिष्ट,विद्युत मनोज कुमार,मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र सिंह बिष्ट,मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि,जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।