सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
गुप्तकाशी-सभावित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी द्वारा किया गया कोतवाली सोनप्रयाग व चौकी गौरीकुंड का भ्रमण, अधीनस्थ कार्मिकों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के क्रम में प्रथम चरण हेतु श्री केदारनाथ धाम की यात्रा आगामी 1 जुलाई से जनपद के निवासियों हेतु प्रारम्भ की जा रही है।जनपद में होने वाली चार धाम यात्रा से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु आज पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल कोतवाली सोनप्रयाग व चौकी गौरीकुंड के भ्रमण पर पहुंचे।
वहां पर नियुक्त पुलिसकर्मी के साथ संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा निर्देशित किया गया कि जनपद में संचालित होने वाली श्री केदारनाथ यात्रा हेतु कोविड के दृष्टिगत जिस प्रकार की गाइडलाइन आएंगी तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।फिलहाल किसी भी व्यक्ति को बिना उपजिलाधिकारी ऊखीमठ द्वारा जारी की गई अनुमति के श्री केदारनाथ धाम की तरफ न जाने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि को कोविड से बचाव हेतु जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेंद्र सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग रविंद्र कुमार,चौकी प्रभारी गौरीकुंड श्री योगेश कुमार सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित रहे।