बड़कोट। तीर्थ यात्रियों के साथ अभद्रता करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक के स्तर से यह निर्णय हुआ है। महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिस कर्मियों के साथ इसी तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत यमुनोत्री मार्ग पर स्थित बड़कोट कस्बे में एक पुलिसकर्मी द्वारा यात्रियों को परेशान किया जा रहा है, इस संबंध में सूचनाएं सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही थी। महानिदेशक ने संबंधित वीडियो का संज्ञान लिया। उन्होंने उक्त प्रकरण की जांच करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को दिए। जांच में थाना बड़कोट से सबंधित पुलिस कर्मी द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता किए जाने की पुष्टि होने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस से अपेक्षा की जा रही है कि वह अतिथि देवो भवः के विचार को चरितार्थ करेंगे। पुलिस महानिदेश ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दी जाए।