रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी जितेंद्र नेगी को मिल रहा जनता का समर्थन। जितेंद्र नेगी की लोकप्रियता व उनके किए कार्यों से जनता बेहद ही खुश है और डोईवाला विधानसभा से उन्हें विधायक के रुप में देखना चाहती हैं।
डोईवाला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे जितेंद्र नेगी जनता के समर्थन से बन सकते हैं विधायक। जितेंद्र भाजपा के कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं में से एक थे और वह लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं। परंतु भाजपा द्वारा सही निर्णय ना लिए जाने के चलते उन्हें मजबूरन निर्दलीय रूप से पर्चा भरना पड़ा।
डोईवाला विधानसभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी ही जितेंद्र अन्य राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उनको भाजपा के कई कार्यकर्ताओं का समर्थन भी प्राप्त है। विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष है और सभी राजनीतिक दलो को टक्कर देते हुए जितेंद्र नेगी जनता के चाहिता बन चुके हैं।
उन्होंने डोईवाला विधानसभा की जनता से अपील की और कहा कि बेटा चुने नेता नहीं। विधानसभा क्षेत्र की नकरौंदा स्थित सैनिक कॉलोनी में रविवार को अपने समर्थकों संग किया जनसंपर्क जिसके बाद उन्होंने भोगपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।