गैरसैंण। ब्लॉक गैरसैंण के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में विधान सभा चुनावों से पूर्व चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को इवीएम का प्रयोग और वोट वेरिफिकेशन की जानकारी दी जा रही है।
शुक्रवार को ढॉगा गांव केपंचायत घर में वीडीओ राधाकृष्ण गिरी, अनिल जोशी व ग्राम पंचायत अधिकारी एस कनवासी, प्रदीप असवाल ने मतदाताओं को प्रयोगात्मक ढंग से मशीनों का प्रयोग करते हुए बताया कि किसने किसको वोट दिया इसके लिए वोट वेरिफिकेशन मशीन पर एक स्लिप पर दिखाया जाता है, ताकि वोटर को अपने मत पर पूरा विश्वास हो सके कि उसने जो बटन दवाया है वोट उसी को पड़ा है। कहा कि वह अब तक गैरसैंण नगर के सभी वार्डों और सारेग्वाड़, सारकोट, परवाड़ी, चोराड़ा, फरकंडे गांव में डेमो के माध्यम से मतदाताओं को जानकारी दे चुके हैं और अब वह अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में डेमो करने के साथ साथ सभी मतदाताओं को मतदान करने की प्रेरणा दे रहे हैं।
इस मौके पर डुंग्री के प्रधान लेखराज, केदारी राम, सुरेश राम, गोबिंदी देवी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।












