गैरसैंण। मंगलवार को देर रात प्रवास पर गैरसैंण पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास एवं जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत ने बुधवार थलीसैंण को प्रस्थान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। होम क्वारंटीन लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए आशा वर्करों को शीघ्र ही इंफ्रारेड गन मीटर
उपलब्ध कराने की निर्देश सीएओं को दिये जा चुके हैं। साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग को जरूरी सामाग्री हेतु 25 लाख की राशि खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में प्रवासी लौटे हैैं, इसलिए पुनः गांवों में सेनीटाइजर का कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक गांव में डिसिन्फेक्टेंट दवाओं के छिड़काव, स्प्रे मशीन खरीदने एवं कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी उपायों हेतु ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 हजार रूपये की धनराशि अग्रिम आबंटित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने सामान्य मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी संचालन की शीघ्र व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिये हैं। कहा कि होटल व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए जिले के बाहर से आने वाले प्रवासियों को होटलों में ठहरने को कहा है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड लौटे सभी प्रवासियों को भी सरकार ने रसद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने संबधित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों व पटवारियों के माध्यम से प्रवासियों का सत्यापन करने को कहा है ताकि प्रवासियों को राशन वितरण किया जा सके। कहा कि केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ की धनराशि का पैकेज दिया है पिछले एक वर्ष में धारा 370, सीएए, तीन तलाक, आतंकवाद पर लगाम, राम मंदिर, बैंकों का विलय जैसे अहम फैसलों के साथ सामाजिक उत्थान के लिए कई लाभकारी योजनाऐं संचालित की हैं। स्वरोजगार करने के इच्छुक लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शूरू की गई है। कहा कि किसानों के लिए एक लाख से पॉच लाख तक के बिना ब्याज के कर्ज के साथ साथ किस्त जमा करने के लिए तीन माह की छूट भी दी गई है।
इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के तमाम उपलब्धियों की गिनती करते हुुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संकट काल में हर सामाजिक पेंशन में 200 रूपये की बढ़ोतरी करते हुए तीन महीने के लिए अग्रिम पेंशन सभी के खातों में डाली गई है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न प्रदेशों से 1.96 लाख प्रवासियों को घर पहुंचाने का काम किया है और कहा आने वाले समय में बीजेपी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी बूथ स्तर तक आम जन मानस को केंद्र और राज्य सरकार की उपब्धियों से परिचित करायेगा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा नगर अध्यक्ष मंगल नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह बिष्ट, जिला मंत्री अवतार सिंह नेगी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।











