देहरादून। भूतपूर्व सैनिकों के माध्यम से सुदूर जिले और गांव को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पीसीटी, आई दिल्ली और राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन जन मित्र पर एआई आधारित परियोजना का शुभारंभ किया। जिसमें राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह का दिशानिर्देशन रहा।
मेजर जनरल एमएल असवाल ने उत्तराखंड को सशक्त बनाने और ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से ग्रामीण कायाकल्प, महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के उत्थान पर अपने दृष्टिकोण को साझा किया और पूर्व सैनिकों को निः शुल्क टेली मेडिसिन किट प्रदान किया। इस आयोजन के दौरान राष्ट्रीय सैनिक संस्था के संयोजक बीपी शर्मा, सूबेदार मेजर एमपी चमोली ने अपने विचार रखे। दिल्ली से आये हुए प्रदेश महिला प्रभारी डॉक्टर श्रीमती अनुपमा लखेरा, अजय भट्ट, विवेक यादव और पंकज गुप्ता ने इस कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक और प्रेरक शिरकत किया। प्रोग्राम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सम्बन्धी सेवाएं सहज रूप से मिल पाएंगी।