प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ। सोमवार को माणा घंटाकर्ण देवता भगवान बदरीविशाल जी को माता मूर्ति मेले में आमंत्रण के लिए बदरीनाथ पहुंचे। बदरीनाथ के धर्माधिकारी श्री भुवनचंद उनियाल ने बताया कि धार्मिक परम्परा के अनुसार बामन द्वादशी के दिन भगवान बदरीविशाल जी अपनी माता मूर्ति से मिलने माता मूर्ति मंदिर पहुंचते हैं। जिससे एक दिन पहले माना गांव के ग्राम देवता भगवान घण्टकर्ण बदरीनाथ मंदिर में बदरीविशाल को आमंत्रण के लिए पहुंचते है।
मंदिर समिति की ओर से मेले को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। मंगलवार को सुबह-सुबह 10 बजे भगवान उद्धव जी की आगवानी में सभी श्रद्धालु माता मूर्ति मेले के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर मुख्यकार्यधिकारी बीड़ी सिंह, धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, मंदिर अभियंता विपिन तिवारी, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान,
प्रधान पंकज बड़वाल, पूर्व प्रधान पीताम्बर मोल्फा, जगदीश बड़वाल, मनोज बड़वाल, रघुबीर कंडारी, किशोर जितवान्न, हुकमसिंह पंखोली, कलाम सिंह पंखोली, राजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।