कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। आईटीडीए कैल्क कम्प्यूटर संस्थान व बुरांश कोचिंग क्लासेस द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
संस्थान के डारेक्टर नन्द किशोर जखमोला ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शिक्षक दिवस महान शिक्षाविद, दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया जाता है वे कोई व्यक्ति न होकर एक संस्था थे। शिक्षक हमें पढ़ाते ही नहीं बल्कि वे हमें सही और गलत का भेद सिखाते हैं। वे हमारे अंदर की छिपी प्रतिभा को पहचानते है और उसे निखारने में मदद करते हैं एक कुम्हार जिस तरह से गीली मिट्टी को सुंदर आकर देता है उसी तरह शिक्षक अपने विधार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाते हैं। हमारे जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षक ही होते हैं जो हमें जीवन की राह दिखाते हैं, वे किताबी ज्ञान ही नहीं महत्वपूर्ण सबक भी सिखाते हैं। शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का संचालन स्वाती कंडवाल ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के डारेक्टर नन्द किशोर जखमोला, सह निदेशक अनीता जखमोला, जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द दुदपुड़ी, भारत रावत, रजनी रावत, मोहित ठाकुर, नितेश रावत, सौरभ घनसेला, कशिस नेहा रतूड़ी व देवांशु बिष्ट सहित संस्थान के छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।