रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ। प्रभारी पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भडाणें ने आज 07 जून 2022 को श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

श्री केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस कार्मिकों से संवाद स्थापित कर उनके द्वारा यहां की परिस्थितियों में की जा रही ड्यूटी की सराहना की गयी। उपस्थित क्षेत्राधिकारी एवं निरीक्षक यात्रा से वर्तमान में अपनायी जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। धाम में बाबा के दर्शन हेतु प्रचलित टोकन व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की पंक्ति का जायजा लिया गया।दर्शन हेतु आये श्रद्धालुओं से वार्ता की गयी। तत्पश्चात अपनी.अपनी ड्यूटियों में उपस्थित कार्मिकों को ब्रीफ किया गया।

श्री केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया गया किए यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की अतिथि देवो भवः की भावना के साथ यथासम्भव मदद करनी है,ताकि यहां से वापस जाने वाला हरेक यात्री प्रसन्न भाव से वापस जाये, केदारनाथ धाम पैदल चलकर आने वाला श्रद्धालु स्वतः ही थका होता है। ऐसे में यदि किसी श्रद्धालु द्वारा कोई जानकारी एवं मार्गदर्शन मांगा जाता है तो उसे सही जानकारी अवश्य दी जाये ताकि श्रद्धालु को अनावश्यक भटकना न पड़े।विशेषकर छोटे बच्चे जो कि अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं, उनको सांत्वना देकर अनाउंसमेंट के माध्यम से परिजनों से मिलवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार से बीमार श्रद्धालुओं की नजदीकी चिकित्सा इकाई तक ले जाने में मदद की जाये।उपस्थित कार्मिकों को बताया गया कि बाबा केदार की इस पावन धरती में आकर अनवरत ड्यूटी करना आपके सौभाग्य की बात है। आपका एक छोटा सा अच्छा काम या आपके स्तर से किसी भी परेशानी में फंसे श्रद्धालु की मदद हो जाने पर उसके हृदय की गहराईयों से मिलने वाली दुआ का असर कहीं न कहीं इस जीवन में अवश्य मिलता है।सभी कार्मिकों को इसी प्रकार के जोश एवं जज्बे के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी केदारनाथ विवेक कुमार, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल सहित श्री केदारनाथ धाम में ड्यूटीरत पुलिस बल उपस्थित रहा।












