फोटो-कोविड वैक्सीन टीकाकरण के बाद वाहिनी चिकित्सालय मे मौजूद कमाडेण्ट श्री नायक व सीएमओ डा0राणा प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आईटीबीपी के हिमबीरो ने भी लगाई कोविड वैक्सीन।
तपोवन में आई दैवीय आपदा के दौरान निरंतर राहत व बचाव कार्यों को अंजाम देते हुए आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी के अधिकारियांे, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों ने कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य किया। प्रथम वाहिनी के कमांडेण्ट बेणुधर नायक के मार्गदर्शन में वाहिनी में तैनात 05 अधिकारियों, 20 अधीनस्थ अधिकारियों तथा 225जवानों ने कोविड वैक्सीन लगाई।
प्रथम वाहिनी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0संदीप कुमार ने कोविड वैक्सीन की जानकारी देते हुए कोविड -19 के नियमो का पूर्ववत पालन करते हुए नियमित मास्क पहनने की सलाह दी। आईटीबीपी मे आयोजित हुए कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम मे आईटीबीपी के अन्य अधिकारियों के अलावा चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0जी0एस0 राणा भी मौजूद रहे।