प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उत्तराखंड के श्री राज्यपाल द्वारा मान्यता नियमावली के तहत श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ को संघ के रूप मे मान्यता दिए जाने बाद कर्मचारी संघ का विधिवत गठन करते हुए जगमोहन बर्त्वाल को अध्यक्ष व संजय चमोली को सचिव चुना गया।
बदरी केदार मंदिर समिति मुख्यालय जोशीमठ एवं ऊखीमठ मे आयोजित कर्मचारियों की बैठक मे जगमोहन बर्त्वाल को अध्यक्ष, संतोष तिवारी व शिव शंकर लिंग को उपाध्यक्ष, संजय चमोली को सचिव, संदीप कपरूवाण को कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र रावत को संगठन मंत्री व राजेन्द्र सेमवाल को प्रचार मंत्री चुना गया।
युद्धबीर पुष्पवाण व बद्रीनाथ व केदारनाथ मंदिर के दफेदार संयुक्त सचिव होंगें जबकि अतुल डिमरी संयोजक व डी पी पुरोहित संघ के सम्प्रेक्षक चुने गए।
डॉ हर्षबर्धन बेंजवाल, राजकुमार नौटियाल, कुलदीप भट्ट, गिरीश रावत, अरविंद प्रकाश पंत, स्वयंबर सेमवाल, संजय भट्ट, मुकुंद सिंह पंवार, पारेश्वर त्रिवेदी, बलराम सेमवाल, अनिता बर्त्वाल व नवीन भण्डारी संघ कार्यकारणी के सदस्य चुने गए।श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल संघ के संरक्षक होंगे।
कर्मचारी संघ को मान्यता मिलने के बाद संघ ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न लंबित प्रकरणों पर समिति के अध्यक्ष को प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही किये जाने, पदोन्नति के उपरांत रिक्त पदों पर सीजनल/संविदा कर्मचारियों का समायोजन करने, संविदा कर्मचारियों के मानदेय की विसंगतियों को दूर करने, कर्मचारियों को नियम विरुद्ध वेतनमान व विभागीय सुविधा की समीक्षा किए जाने आदि के निस्तारण का आग्रह किया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य के कर्मचारी संगठनों व पदाधिकारियों से साप्ताहिक भेंट के लिए मंगलवार व शुक्रवार का दिन तय किये जाने के बाद अब राज्य के कर्मचारी संगठन इन दो दिवसों में कर्मचारियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा सकेंगे।












