कमल बिष्ट।
कोटद्वार। पौड़ी जनपद का युवा जतिन कोरोना संक्रमण के दौरान बेस चिकित्सालय कोटद्वार में मरीज के साथ में आये में परिजनों की मदद कर निःशुल्क भोजन करा रहे हैं। जतिन नेगी अपनी टीम के साथ मिलकर अस्पताल अस्पताल में बाहर से आने वाले मोबाइल वेन के चालकों व मरीजों के साथ लोगों को पांच दिनों से फ्री भोजन, फल वितरित कर रहे हैं।
पौड़ी जिले के कोटद्वार के जतिन नेगी कोरोना संक्रमण के बढ़ते इस दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद निस्वार्थ भावना से कर रहे हैं। जतिन नेगी अपने खर्चे से राजकीय बेस अस्पताल के गेट के पास फूड वैन से अस्पताल में आने वाले मरीजों को दाल.चावल, सब्जी, पानी की बोटल वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका खाना वितरित करने का समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक है। कोरोना संक्रमण काल में जतिन नेगी जरुरतमदों की मदद भी कर रहे हैं। जतिन नेगी का कहना है कि उनकी टीम में 10 से 12 युवा जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे एक रेस्टोरेंट चलाते हैं, जिसकी महीने की कुल इनकम का दस प्रतिशत सरकारी स्कूलों को डोनेट करते थे। पिछले साल से स्कूल बंद हैं। इसके बाद डोनेशन को लोगों की सेवा में लगा रहे हैं। उनकी टीम में दीपक, धनी, महेश कोटनाला आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गाड़ी वाले खाना नहीं मूत्र मिल रहा था आम शार्ट में खोला गया रेस्टोरेंट खाना पैकिंग कर भेजा जाता है। जिन लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा था, अब दाल, चावल, सब्जी, फल, पानी निःशुल्क बांट रहे हैं। यह हमारा छोटा सा प्रयास है तथा फ्री सेवा कर जरूरत मंद मानव समाज की सेवा करने का अलग ही आनंद है। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने आमसौड़ में रास्ता कैफे के माध्यम से पहाड़ों में आने.जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को भोजन कराते हैं। आजकल लाॅकडाउन की वजह से बन्द है।
अब यह मानव सेवा कर रहे हैं। कहा कि कोई भी जरूरतमंद भूखा न रहे।