देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आबकारी विभाग में आबकारी सिपाही तथा प्रवर्तन सिपाही के जिलेवार करीब एक लाख अभ्यर्थी शारीरिक नापजोख की परीक्षा देंगे । जिला स्तर पर उक्त पदों पर शारीरिक नापजोख 27 फरवारी से प्रारंभ होने जा रही है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।
आबकारी विभाग में सबसे अधिक देहरादून जिले में 25889 अभ्यर्थी है, उसके बाद हरिद्वार जिले में 19753, फिर उधमसिंह नगर जिले में 13382 अभ्यर्थी नापजोख में शामिल होंगे । सभी 13 जिलों में कुल 94043 अभ्यर्थी है। विज्ञप्ति में जिलेवार शारीरिक परीक्षा की तिथि दी गई है।