कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन कोटद्वार/ नोडल अधिकारी वैभव सैनी के निकट निर्देशन में, एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मणि भूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू , कोटद्वार राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” इस अभियान की थीम “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व ” support to educate a child ” है।
इसी क्रम में 10 मार्च 2023, को जनपद पौड़ी गढ़वाल की ऑपरेशन मुक्ति टीम, कोतवाली कोटद्वार, श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी, के द्वारा बाल श्रम के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर की गई कानूनी कार्यवाही टीम की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, अ०उ०नि० कृपाल सिंह, महिला कांस्टेबल विद्या मेहता, कांस्टेबल 122 अशीष बिष्ट द्वारा कोटद्वार क्षेत्र के गैरेज रोड, जौनपुर, पुराना पिक्चर हॉल तिराहा, पेंसिल फैक्ट्री, मोटर नगर अन्य कोटद्वार बाजार क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नाबालिग बच्चों से बाल मजदूरी कराने वाले लोगों पर, श्रम विभाग द्वारा उनके चालान किए गए और चेतावनी दी गई कि इस प्रकार से कोई भी नाबालिक बच्चों से बाल मजदूरी नहीं कराएंगे। बी सी जुयाल द्वारा बताया गया कि यदि इस प्रकार की कोई भी सूचना किसी व्यक्ति को मिलती है तो श्रम विभाग को सूचित करने हेतु संपर्क कर सकता है किसी फैक्ट्री किसी दुकानों पर नाबालिग बच्चों को काम पर रखता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एंटी ह्यूमन टीम के साथ समय-समय पर इस प्रकार के अभियान निरंतर चलाए जाएंगे और ऐसे लोगों पर सख्त रुख अपनाया जाएगा।
महिला उप निरीक्षक सुमनलता द्वारा बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को यदि अपने फैक्ट्रियों दुकानों में काम पर रखते हैं तो उनके सत्यापन जरूर कराऐ। बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अति आवश्यक है और कोई भी नाबालिक बच्चों से मजदूरी नहीं कराएगा यदि ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता टीम प्रभारी, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल करन कुमार कोतवाली कोटद्वार, महिला कांस्टेबल विद्या मेहता, महिला कांस्टेबल सुमन कोतवाली कोटद्वार, कांस्टेबल आशीष बिष्ट, श्रम विभाग टीम बी० पी० जुयाल, कमल कुमार, कुलदीप रावत, सीडब्ल्यूसी के सदस्य विमल ध्यानी शामिल रहे।