उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगे क्षेत्र जौनसार बावर में हर महीने एक ऐसी घटना देखने को मिल जाती है … क्यों कि जौनसार बावर के प्रतिनिधि तो बातें कम काम ज्यादा करते है शायद…
एक ग्रामीण के मार्फत भेजी गई आज निम्न आपबीती घटना..ग्राम पंचायत विजनु के गांव vijnad में सड़क ना होने के कारण लोगों को काफी दिकतो का सामना करना पड़ता है दुख बीमारी के कारण लोगों को पैदल रास्ते में ही कई लोग अपनी जान खो चुके है आज दिनांक को भी एक ग्रामीण की तबीयत खराब होने के कारण गांव के लोगों ने एक लकड़ी में बांधकर कंधे पर उठाकर उपचार हेतु पगडंडियों के सहारे ले जाना पड़ा गांव में सड़क ना होने से लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं सरकार एव प्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी आज तक यहां सड़क नहीं पहुंच पाई है ।












