
फाटो-स्टेडियम की भूमि संबधित विभाग के नाम दर्ज किए जाने की मांग को लेकर धरना जारी।
02- बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। रविग्राम मंे प्रस्तावित भूमि पर स्टेडियम निर्माण का रास्ता अब साफ होता जा रहा है। शासन ने जिलाधिकारी को प्रस्तावित भूमि को युवा कल्याणं एवं पं्रान्तीय रक्षक दल विभाग को हस्तान्तरण करने के आदेश निर्गत कर दिए हैं।

भूमि हस्तान्तरण के आदेश की जानकारी मिलने के बाद पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति ने शुक्रवार को प्रस्तावित महारैली को स्थगित कर दिया है। पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी ने भूमि हस्तान्तरण के लिए शासन स्तर से आदेश निर्गत कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भटट का पूरे पैनखंण्डा की ओर आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री डिमरी ने कहा कि संघर्ष समिति अब धरना से पूर्व होने वाले प्रदर्शन को भी नही करेगी लेकिन तहसील स्तर से भूमि युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज कागजात होने तक धरना जारी रहेगा।
भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही विधिवत रूप से गतिमान होने के बाद अब प्रस्तावित भूमि पर स्टेडियम निर्माण का मार्ग प्रशस्त होते दिख रहा है, शीध्र ही जोशीमठ के युवा खेल प्रेमियों की भावनाओं के अनुरूप स्टेडियम का निर्माण हो सकेगा। इस बीच पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के आवहान पर किया जा रहा क्रमिक धरना 11वें दिन भी जारी रहा ।
बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने जोशीमठ मे स्टेडियम निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर संपूर्ण पैनखंडा वासियों को बधाई देते हुए कहा कि उक्त प्रस्तावित भूमि को इसी वर्ष पिडकुल ने उडडयन विभाग के नाम हस्तान्तरित की थी, लेकिन इस भूमि पर खेल विभाग वर्ष 2016-17 मे ही 15लाख रूपया ब्यय कर चुका था,। यदि उस वक्त भी पिडकुल अपनी भूमि पर किसी प्रकार के निर्माण मे आपत्ति करता तो यह मामला तब ही सुलझ गया होता। उन्होने कहा कि जब उक्त प्रस्तावित भूमि उडडयन विभाग के नाम दर्ज होने की पुष्ट सूचना मिली तब इस पर नए सिरे से कार्यवाही शुरू करनी पडी। बहरहाल पूर्व मे क्या हुआ इन सब मसलो को पीछे छोडते हुए भूमि युवा कल्याणं व खेल विभाग के नाम दर्ज किए जाने के आदेश निर्गत हो चुके है, और आदेश डीएम स्तर से तहसील प्रशासन के पास आने के बाद तुरन्त भूमि संबधित विभाग के नाम दर्ज हो जाऐगी।