फोटो– घटना के दूसरे दिन में मुस्तैद सुरक्षा कर्मी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सीमांत नगर जोशीमठ को शर्मशार करने वाली घटना के दूसरे दिवस माहौल लगभग शांतिपूर्ण ही रहा। शहर कोतवाल सभी पक्षों से वार्ता करने के बाद घटना स्थल पर ही पूरी फोर्स के साथ डटे रहे। घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
नबालिग बालिका के साथ अश्लील हरकत व छेडछाड करने के मामले हुए हुए बवाल के बाद दूसरे दिन माहौल लगभग शांतिपूर्ण रहा, हाॅलाकि स्वर्णकार समाज ने सुबह अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे। उनका कहना था कि आरोपी को प्रश्रय देने वालों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। हाॅलाकि प्रथम सूचना रिपोर्ट में आरोपी के अलावा किसी अन्य को नामजद नहीं किया गया था। स्वर्णकारों के प्रतिष्ठान बंद रखे जाने के बाद कुछ देर तो माहौल तनातनी का अवश्य रहा, लेकिन बाद में एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली जोशीमठ के प्रभारी निरीक्षक जेएस नेगी ने व्यापार संगठन,स्वर्णकार संघ व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पहले अलग-अलग वार्ता की और बाद मे सभी पक्षों को बैठाकर सयुंक्त वार्ता की। बातचीत के बाद ही स्वर्णकारों ने अपने प्रतिष्ठान खोले और भविष्य में शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया।
दरसअल पीडित पक्षकार स्वर्णकार समाज का कहना था कि आरोपी को शरण देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। उस समुदाय के जिन दो लोगों का नाम पीडित पक्षकारों द्वारा बताया गया उन पर भी कार्यवाही की मंाग कर रहे थे, जबकि प्रभारी निरीक्षण श्री नेगी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में विस्तृत जाॅच की है। और जिनका नाम बताया जा रहे है उनका आरोपी परिवार से विगत कई वर्षो से तालुकात व बातचीत तक नही है।
फिलहाल माहौल पूरी तहर से शांतिपूर्ण है। और पुलिस व अन्य एजेसियाॅ कडी निगरानी कर रही है। ताकि किसी भी प्रकार को सौहार्दपूर्ण माहौल खराब ना हो सके। प्रभारी निरीक्षक जेएस नेगी के अनुसार सभी पक्षो से वार्ता के बाद प्रतिष्ठान खोल दिए गए है। और घटना स्थल के साथ ही पूरे नगर मे अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उन्होने सभी लोगो से सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
वार्ता के दौरान पालिका सभासद अमित सती ने स्पष्ट किया जोशीमठ का माहौल खराब नही होने दिया जाऐगा। लेकिन इसके लिए इस प्रकार की घिनौनी हरकत करने वालों पर कडी नजर रखे जाने की आवश्यकता है। अल्पसंख्यक की आड मे किसी की भूमि, भवन व दुकानो पर कब्जा नही होने दिया जाऐगा।
प्रभारी निरीक्षक से हुई वार्ता के दौरान ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह, विश्व ंिहदु परिषद के विभाग संयोजक देवी प्रसाद देवली, पालिका सभासद अमित सती, स्वर्ण कार संघ के अध्यक्ष नंद लाल साह व अब्दुल गफ्फार आदि मौजूद थे।