काठगोदाम। अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी का बेहद गमगीन माहौल में हल्द्वानी, काठगोदाम के चित्रशिला घाट में आज मंगलवार अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव देह को उनके पुत्र बिन्नी जोशी ने मुखाग्नि दी।
शव यात्रा में पत्रकारों, राजनेताओं व गणमान्य जनों भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ज्ञात रहे कि वह लगभग दो माह से गम्भीर रूप से बीमार चल रहे थे और गत रात्रि उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज अल्मोड़ा से तमाम पत्रकार उनकी शव यात्रा में शामिल होने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। दीप जोशी अल्मोड़ा में ब्यूरो प्रभारी के पद पर रहे तथा उन्होंने अमर उजाला में पत्रकारिता का सफर भीमताल से वर्ष 1992 से शुरू किया था। वह कुछ समय हल्द्वानी भी कार्यरत रहे, लेकिन अधिकांश सेवाकाल उनका अल्मोड़ा में ही रहा।
उनकी अंतिम यात्रा में अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार तारादत्त गुरूरानी, अल्मोड़ा से राजेंद्र रावत, कैलाश पांडे, पीसी तिवारी, अशोक पांडे, जगदीश जोशी, नवीन उपाध्याय, सुरेश तिवारी, हरीश भंडारी, निर्मल उप्रेती, सोनू सिजवाली, प्रमोद डालाकोटी, रमेश जोशी, दीप बोरा, प्रशांत बिष्ट, सुरेश पाठक, जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, तारादत्त पांडे आदि पत्रकारों व तमाम नागरिक शामिल हुए।
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री दीप जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।