उत्तराखण्ड समाचार
कोटद्वार। डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालियन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज समाजशास्त्र विभाग एवं वन पर्यावरण समाचार पत्र के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में फलदार पौधों का रोपण किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने बताया कि आज महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ तनु मित्तल, वनस्पति विज्ञान प्रभारी प्रो मुरलीधर कुशवाहा, एनएसएस प्रभारी डॉ किशोर सिंह चौहान और वन पर्यावरण साप्ताहिक वन पर्यावरण समाचार पत्र के सम्पादक कमल बिष्ट, पत्रकार मनोज नोडियाल की उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधे रोपे गए। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार की उपस्थिति में समाजशास्त्र विभाग के छात्र.छात्राओं और निरंकारी भवन की महापुरुष महिलाओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में झाड़ी कटान और सफाई का कार्य भी किया गया।
विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉक्टर तनु मित्तल ने बताया कि समाजशास्त्र के छात्र.छात्राओं द्वारा श्रमदान करते हुए समाजशास्त्र कक्षा और विभाग में रंगाई पुताई का कार्य स्वेच्छा से किया गया। आज समाजशास्त्र की छात्रा अंजू एम ए द्वितीय वर्ष का जन्मदिन भी था जिस कारण छात्रा अंजू द्वारा लगाए गए अमरुद के पौधे को गोद लिया गया और यह संकल्प लिया गया की छात्रा अंजू पौधे का पूरा ख्याल रखेगी। विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ तनु मित्तल ने बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के संरक्षण में सभी कार्य संभव हो पाते हैं क्योंकि किसी भी कार्य को करने में परिवार के मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस अवसर पर डॉ जुनिश कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ सुरेखा घिल्डियाल, डॉ वंदना चौहान, डॉ सरिता चौहान, डॉ कविता रानी, डॉ संत कुमार, डॉ धनेंद्र कुमार, संत निरंकारी सत्संग से माहेश्वरी तोमर, राखी, अनुसूया, कमलेश एवं समाजशास्त्र के 42 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।