प्रकाश कपरूवाण
महा शिवरात्रि पर्व पर पंच केदारों में एक भगवान कल्पेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। भारी बारिश भी भक्तों की श्रद्धा पर भारी पड़ी। महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था, जो देर सायं तक जारी रहा। कड़ाके की ठंड व बारिश मे भी शिव भक्त पंक्तिबद्ध होकर दर्शन व जलाभिषेक करते रहे। मंदिर मे मौजूद आचार्य विजय सेमवाल द्वारा भक्तों की पूजा अर्चना कराई जा रही थी।
शिवरात्री पर्व पर कल्पेश्वर महादेव उर्गम मे दूर दूर से शिव भक्त उर्गम घाटी मे पहुंचते हैं। उत्तराखंड मे उर्गम घाटी ही एकमात्र ऐसा स्थान हैए जहाँ पंच बदरी मे एक ध्यान बदरी एवं पंच केदारों मे एक कल्पेश्वर महादेव विराजमान हैं। भक्तों के लिए कल्पेश्वर महादेव का महत्व इसलिए और भी बढ जाता है कि महाशिवरात्रि के मौके पर पंच केदारो मे सिर्फ एक ही केदार कल्पेश्वर के कपाट खुले रहते हैं। शेष चारों केदारों के कपाट शीतकाल के लिए बंद रहते हैं।










