
फोटो- उर्गम घाटी मे सडको का शिलान्यास करते विघायक महेन्द्र भटट ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने कहा कि कार्य जब धरातल पर दिखने लगे तो जनमानस का भी सरकारों व प्रतिनिधियों पर भरोसा बढता है। कहा कि आजादी के बाद दूरस्थ गाॅवों तो सडक मार्ग से जुडने जा रहे है। साथ ही भगवान कल्पेशवर नाथ के नाम से कल्पेशवर परिक्रमा सडक मार्ग का भी विधिवत शिलान्यास कर दिया गया है।
विधायक श्री भटट यहाॅ उर्गम घाटी के भर्की-भेंटा-कल्पेश्वर परिक्रमा मार्ग के साथ ही हेलंग-डुमक मोटर मार्ग के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जोशीमठ विकास खंड की सबसे जरूरी मांग यदि कोई थी तो वह आजादी के बाद से सडक की आस लगाए गाॅवों को सडक संपर्क से जोडना। कहा कि विधायक निर्वाचित होने के बाद वे इसी एक मात्र काम पर जुट गए और वे अपनी विधानसभा मे करीब 67सडको की स्वीकृति दिला चुके है। सीमांत प्रखंड जोशीमठ के दूरस्थ गाॅव डुमक,कलगोठ, पल्ला, किमाणा के साथ ही पिलखी, भर्की, भेंटा, गीरा, बाॅसा, उच्छवाॅग्वाड आदि क्षेत्रों को ग्रामीण वर्षो वर्षो से 20से 25किमी की दूरी तय कर अपने घरों मे पंहुचते थे। विधायक ने कहा कि डुमक-कलगोठ भ्रमण के दौरान ही उन्होने ठान लिया था कि किसी भी दशा मे यहाॅ तक सडक को पंहुचाना है। और आज वो सपना साकार हो चुका है।
विघायक मेहन्द्र भटट ने कहा कि डुमक तक करीब 16किमी0 तथा कल्पेश्वर परिक्रमा सडक करीब साढे सोलह किमी0 लंबाई की है। जिसकी समस्त प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शिलान्यास कर लिया गया। अब शीध्र ही आजादी के बाद से सडक की आस लगाए ग्रामीणों की आस पूरी होगी और पूरे क्षेत्र का विकास होगा । विधायक ने कहा कि कल्पेश्वर परिक्रमा मार्ग के निर्माण के बाद प्रकृति की अनमोल धरोहर उर्गम घाटी मे प्रकृति पर्यटन के साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी बढावा मिलेगा और इस क्षेत्र मे ब्यावसायिक गतिविधियों को बल मिलेगा। विधायक भटट ने सभी ग्राम वासियो को सडक के लिए बधाई देते हुए सडक निर्माण जल्द से जल्द हो इसके लिए कार्यदायी संस्था का सहयोग व मार्ग दर्शन की अपेक्षा की । उन्होने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से भी सडक निर्माण मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा । विघायक श्री भटट ने अपने गाॅवो मे पंहुच रहे प्रवासियों से सदब्यवहार की अपील करते हुए आम नागरिको से स्वदेशी अपनाने का भी आवहान किया ।
शिलान्यास स्थल पर हुए समारोह को संबोधित करते बीकेटीसी के निर्वतमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने दूरस्थ क्षेत्रो को सडक से जोडने की मुहिम चलाने वाले बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट का आभार जताते हुए कहा कि विधायक निर्वाचित होने के बाद बतौर जिलाध्यक्ष उन्होने विधायक श्री भटट से एक ही मांग रखी थी कि वे विकास खंड जोशीमठ मे सडको के निर्माण पर विशेष ध्यान दे। कहा कि यदि सडक का निर्माण हो जाऐगा तो स्वत ही पूरे क्षेत्र का विकास होगा। श्री थपलियाल ने कहा कि विधायक श्री भटट ने उनके सुझाव पर गौर करते हुए सडको के निर्माण की दिशा मे कार्य किया और तीन वर्ष के कार्यकाल मे ही अनेक गाॅवों के लिए सडको की स्वीकृति दिलाई।
भापजा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह विष्ट ने विधायक श्री भटट के कार्य करने की लगन पर खुशी जताते हुए कहा कि विधायक ने ने केवल सडको का जाल विछाने को अपनी प्राथमिकता मे रखा ब्लाकि कोविड-19 की लडाई लड रहे ग्राम प्रधानों को दस-दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता देकर एक मिशाल कायम की । और अब प्रदेश के अन्य विधायको ंको भी उनके पदचिन्हो पर चलने के लिए विवश होना पडा है।और सभी विधायक अपने-अपने क्ष्ेात्रों की ग्राम पंचायतो मे धनराशि वितरित कर रहे है। जिलाध्यक्ष श्री विष्ट ने मौजूद युवावों से मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना से जुडकर स्वावलंबी बनने का आवहान किया ।
भाजपा के मंडल महामंत्री प्रदीप भंडारी के संचालन मे हुए शिलान्यास समारोह को क्षेत्र प्रमुख हरीश पंरमार, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी व विभिन्न गाॅवो के ग्राम प्रधानो ने भी संबोधित किया। क्षेत्र प्रमुख ने द्वीग-तपौण-लाॅजी मोटर मार्ग निर्माण की मांग की तो प्रधान संगठन के अध्यक्ष ने दूरस्थ क्षेत्रों को नेटवर्क कनेक्टविटी से जोडने की मांग रखी। कलगोठ के क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिह रावत ने कुजों-मैकेाट-बेमरू मार्ग पर 6वाहन पुलों की स्वीकृति के साथ संचार सुविधा से दूरस्थ क्षेत्रों को जोडने की मांग विधायक के सम्मुख रखी।
दो स्थानो पर अलग-अलग हुए शिलान्यास समारोह मे भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती,पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार,भाजपा नेता राकेश भंडारी,विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल, पूर्व नगर पालिकाघ्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, मंडल महामंत्री संदीप नौटियाल, प्रवेश डिमरी,नितेश चैहान, जोशीमठ नगर पालिका के सभासद अमित सती,महाबीर विष्ट,जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, भर्की के निर्वतमान प्रधान दुलब सिंह रावत,नरेन्द्र सिह, बलबीर सिंह नेगी,उर्गम घाटी के पंडित मोहन प्रसाद शास्त्री, उर्गम के संरपच भगवती प्रसाद सेमवाल,भरत सिह भंडारी के अलावा कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के अभियंता मौजूद रहे।