उत्तरकाशी, रोबिन वर्मा।
समाजसेवी डॉ कपिल देव रावत भाजपा में हो सकते हैं शामिल
यमुना घाटी का प्रसिद्ध युवा चेहरा समाजसेवी डॉ कपिल देव रावत ने शनिवार को भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की है। डॉ कपिल देव रावत की दुष्यंत गौतम से मुलाकात के बाद ,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर सकते हैं , डॉ कपिल देव रावत का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात से यमुना घाटी की राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म है कि समाजसेवी डॉ कपिल देव रावत जल्द बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो भाजपा पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी डॉ रावत को पार्टी ज्वाइन करने की हरी झंडी दे दी।
उल्लेखनीय है कि कपिल देव रावत नगरपालिका क्षेत्र बड़कोट के निवासी हैं। उन्होंने नौकरी को दरकिनार करके समाज की सेवा करने की ठान रखी है। उन्होंने लंबे समय से यमुना घाटी के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत हैं। जिनमें से कई मामलों में डॉ कपिल देव रावत को सफलता भी मिली।