देहरादून। भगतसिंह कालोनी और कारगी ग्रांट क्षेत्र में निवासरत निजामुद्दीन मरकज से लौटे पांच जमातियों के कोराना संक्रिमित होने की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन सक्ते में है। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर भगतसिंह कालोनी और कारगी ग्रांट क्षेत्र सामुदायिक निगरानी (कम्यूनिटी सर्विलांस) में रखा गया है। दूसरे शब्दों में इन क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।
कोरोना वाइरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का यह कार्यवाही करने को मजबूर होना पड़ा है। क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित विके्रताओं को छोड़कर इन क्षेत्रों मंे आम जनता का आवागमन नियंत्रित रखा गया है। एसएसपी देहरादून को इन क्षेत्रों की वेरिकेटिंग करने को कहा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी चिकित्सा संबंधी व्यवस्था देखेंगे। दैनिक उपभोग संबंधी वस्तुाओं की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी करेंगे। नगर निगम सेनीटाइजेशन और संपर्क में आए व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन हेतु मुनादी के माध्यम से जागरूक करेंगे।











