रिपोर्ट:- रूद्र बहादुर थापा उत्तराखंड समाचार के लिए विकास नगर से
21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर के शेर- ए- कश्मीर इंडोर स्टेडियम में सीनियर महिला एवं पेनचेक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई | इस प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें देहरादून जिले के सिलाट टीम 6 खिलाड़ी शामिल हुए थे, इस प्रतियोगिता में कार्तिक पटेल ने उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता | नवम्बर में होने वाले वर्ल्ड बीच गेम्स के लिए चयन हुआ है, जो कि फिलीपींस में होना है|
विकासनगर पहुंचने पर कोच सारिका पटेल, कार्तिक पटेल तथा आशीष बिष्ट का विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने स्वागत किया आपको बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया थाउन में यशोधन राणा, कंचन पटेल, कार्तिक के बडोला सत्यम बडोला, मोहम्मद सार्जिल आदि थे |इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रशांत जैन,ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह,विकास पटेल,लखविंदर सिंह राणा, डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन पेट्रोन तथा सिलाट डिस्ट्रिक्ट के चेयरमैन आशीष राणा आदि मौजूद रहे |
ReplyForward
|