फोटो- थाना जोशीमठ मे सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की बैठक लेते एसडीएम श्री चन्याल ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सोशियल डिस्टेंिसंग सबसे कारगर उपाय है। कहा कि प्रशासन घर-घर राशन पंहुचा रहा है। इसके वावजूद लोग अनावश्यक सडकों पर आ रहे हंै, जो कतई ठीक नहीं है।
उप जिलाधिकारी यहाॅ थाना परिसर में सभी धर्माे से जुडे प्रमुख लोगो की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में जिस तेजी से इस वायरस ने पाॅव फैलाना शुरू कर दिया है। इसके लिए अगले दस दिन बेहद महत्वपूर्ण है। कहा कि यह ऐसा खतरनाक वायरस है जो न धर्म देखता है और ना ही आयु। इसलिए इस वायरस से समाज को बचाने के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होगे। और वाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना पुलिस व प्रशासन तक पंहुचाएंगे। एसडीएम ने मुश्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से विशेष रूप से कहा कि जोशीमठ में सब्जियाॅ नजीमाबाद से ही आ रही हैं। और उसमे कुछ लोग भी आ रहे हैं। यदि अगले दस दिनों तक उस क्षेत्र से एक भी आदमी यहाॅ प्रवेश ना करे तो पूरे समाज के लिए बेहतर होगा। इसमें सहयोग की अपेक्षा है।
एसडीएम चन्याल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर विना प्रशासन के संज्ञान के रहेगा तो उस पर कठोरतम कार्यवाही होगी। कहा कि जोशीमठ मे अब तक करीब 235 लोग बाहरी प्रदेशो व जनपदों से पंहुचे जिनमे चार लोग ऐसे है जो विदेशों से पंहुचे है। उन सभी लोगो पर प्रशसन की नजर है। और सभी की आवश्यक जाॅच कराई जा चुकी है।
इस बैठक को संबोधित करते हुए श्री बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल ने कहा कि जोशीमठ मे फिलहाल वातावरण काफी ठीक है। और सभी धर्मो मे आपसी समन्वय है। उन्होने कहा कि जव मानव रहेगा तभी धर्म का भी महत्व है। इसलिए मानवता का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशोा का पालन हो। इसी मे सबका कल्याण है।
इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन करते हुए थानाध्यक्ष जेएस नेगी ने कहा कि कोरोना के कारण सांप्रदायिक सौहार्द खराब न हो इसके लिए सभी लोगो का जागरूक रहने की आवश्यकता है। कहा सामाजिक ताना-बाना खराब होने से पहले ही इसे रोका जाना चाहिए। अफवाहो पर ध्यान दिए बैगेर सभी लोगो को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए एकजुट होकर सरकार के हर कदम का समर्थन करते हुए शहर या ग्रामीण क्षेत्रों मे जो भी बाहर से आया हुआ ब्यक्ति नजर आता है उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दे। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस व प्रशासन बाहर से आए ब्यक्ति का केवल आवश्यक जाॅच करा रही है। इसके अलावा कुछ नही। इसलिए सभी के सहयोग से पूरा समाज इस महामारी से बच सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष डिमरी ने लाकॅ डाउन के बाद से अब तक पुलिस व प्रशासन की सर्तकता पर खुशी जताते हुए कहा कि सभी समुदाय का परम कर्तब्य हो जाता है कि सभी लोग प्रशासन की मदद केवल सोसियल डिस्टेंश बनाकर करे। इसी मे पूरे समाज का भला है। मुश्लिम समाज के प्रतिनिधि मौ0शमीम व सिख समुदाय के प्रतिनिधि सरदार मोनू सिंह ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि आज की बैठक मे जो भी बाते सामने आई है। उनका भी अक्षरश पालन किया जाऐगा। बैठक मे सरदार करण ंिसहं, इफतेफार मलिक के अलावा अभिसूचनाा इकाई के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।