काशीपुर। उत्तराखंड में अपने पांचवें चुनावी दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सत्ता में आने पर आधी आबादी अर्थात महिलाओं को एक हजार रुपये महीने देने की घोषणा की। केजरीवाल की यह चौथी गारंटी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 300 यूनिट मुफ्त बिजली, रोजगार की गारंटी और तीर्थ यात्रा की गारंटी दे चुके हैं।
उत्तराखंड में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में राजनीतिक पारा तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काशीपुर की इस यात्रा में पंजाब की तरह 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने की घोषणा की। इससे पहले वह पंजाब के लिए ऐसी ही घोषणा कर चुके हैं।
काशीपुर रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह जब भी उत्तराखंड आते हैं, हर बार एक नई घोषणा करते हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सत्तासीन राजनीतिक दलों ने वादे तो किए, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया। आम आदमी पार्टी जो वायदे करती है, उन्हें पूरा करती है। उन्होंने कहा कि जिस गारंटी वह घोषणा करते हैं, पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर उस योजना के गारंटी कार्ड वितरित करते हैं। यह लिखित गारंटी है, इससे मुकरना संभव नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इन गारंटी से दूसरी पार्टियां इतनी डरी हुई हैं कि वे कोर्ट जा रहे हैं।
उन्होंने एक बार फिर दिल्ली मॉडल की तारीफ की और इसे उत्तराखंड में लागू करने की मंशा जताई। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर उत्तराखंड के लोगों को छलने का आरोप लगाया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल, उत्तराखंड प्रभारी मोहनिया आदि नेता मौजूद थे।