
फोटो–
01- खेल महाकुंभ में कांस्य पदक विजेता ईशान
02- राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में स्वर्ण पदक विजेता अर्पित ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पैनखंडा के दो होनहार बालकों ने खेल महाकुभं मंे परचम लहराया, टीटी युगल मे स्वर्ण व कास्यं पदक झटके।
राज्यस्तरीय खेल महाकुभं मे सीमांत पैनंखडा जोशीमठ के दो होनहार बालकों ने अडंर 14 व अंडर 12 टीटी प्रतियोगिता मे दमखम दिखाकर प्रदेश मे क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। पैनखंडा जोशीमठ के रिंगी गाॅव निवासी वर्तमान मे आईटीबीपी के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह नेगी के पुत्र ईशान ने अंडर 14 की टीटी प्रतियोगिता के युगल मे कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। ईशान जेपी विद्या मंदिर जोशीमठ मे कक्षा नौवी के छात्र हैं,। ब्लाक व जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद इनका चयन राज्य स्तरीय खेल महाकुभं के लिए हआ था। राज्य स्तर पर ईशान के उम्दा प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार व क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।
इसी प्रकार सीमंात गाॅव फरकिया के मूल निवासी प्रख्यात लोककलाकार प्रेम हिंदवाल के पुत्र अर्पित हिंदवाल ने राज्य स्तरीय खेल महाकुभं मे अंडर 12 टीटी प्रतियोगिता के युगल वर्ग मे पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीतकर पैनंखडा जोशीमठ व जनपद का नाम रोशन किया हैं अर्पित विल फील्ड इण्टर कालेज देहराूदन मे पाॅचवी का छात्र है। अर्पित के पिता प्रेम हिंदवाल के अनुसार अर्पित इससे पूर्व भी टीटी प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर रजत पदक र्व अतर विद्यालय की टीटी प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीत चुका है।











