आठवें दिन भी कार्य बहिष्कार जारी
गैरसैंण। एनएचएम के प्रदेश संगठन के आह्वान पर 2 सूत्रीय मांगों को
लेकर सातवें दिन भी ब्लॉक गैरसैंण के सभी एनएचएम कर्मियों का कार्य बहिष्कार व अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। गैरसैंण अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हड़ताली कर्मियों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए जोरदार नारेबाजी की। कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कोविड टीकाकरण, सेम्पलिंग, रूटीन टीकाकरण, लैब वर्क, एकाउटिंग, जरूरी सूचनाओं का आदान प्रदान आदि आवश्यक कार्य ठप होने से ब्लॉक की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तहर चरमरा गयी है।
गैरसैंण संगठन के अध्यक्ष कमलेश नौटियाल का कहना है कि हरियाणा
सरकार की भॉति ग्रेड पे के अनुसार उनका वेतन भी लागू किया जाय और आउट सोर्सिंग से हो रही भर्तियों को निरस्त कर जिला स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति के माध्यम से कराया जाये। उन्होंने मांगें न माने जाने तक प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। दौरान अनुसूया प्रसाद गौड़, जानकी नेगी, डॉ राजेश गैड़ी, मनोज खंडूरी, कविता नेगी, संगीता पंवार, हिम्मत सिंह, हेमा, सुनिल, आजाद, शिवांगी, दीप्ती, शकुंतला व डोर्थी धरना प्रर्दशन में शामिल रहे।