हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।तहसील थराली अन्तर्गत राजस्व पुलिस कुलसारी ने एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
थराली के तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड के द्वारा में मारपीट के एक मामले में कुलसारी राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेटामल्ला के खिलाफ धारा 323,504 एवं 506 के अंतर्गत 50 वर्षीय ख्याली राम के खिलाफ वारंट जारी किया था। तमाम प्रयासों के बावजूद वारंटी उनके हत्थे नही चढ़ पा रहा था। मंगलवार को एक राजस्व पुलिस की टीम का
राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र कुलसारी रोबिट सिद्दीकी के नेतृत्व में गठन किया गया। जिसमें पटवारी देवराडा राहुल कुमार, होमगार्ड भास्कर प्रसाद एवं डीडीआरएफ के जवान हरेंद्र सिंह बिष्ट को सामिल किया गया था।टीम बुधवार को तड़के मेटा मल्ला गांव पहुंची और वारांटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया गया हैं जिसे न्यायालय में पेश किया गया।