हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
पिंडर नदी में थराली बाजार में पिंडर नदी का चैनेलाइजेशन के तहत निकलने वालें उपखनिजों का टेंडर कर उपखनिजों का उठान करने की मांग की हैं।
दरअसल थराली बाजार के पास से बहने वाली पिंडर नदी में पिछले वर्षों में भारी मात्रा में पत्थरों एवं सील्ड जमा होने के कारण नदी का जलस्तर उठ गया था। जिसके कारण पिछले वर्ष चतुर्मास में नदी का पानी रामलीला मैदान, शिशु मंदिर, पिंडर पब्लिक स्कूल सहित अन्य कई आवासीय मकानों में आ घुसा था।जिस वजह से नागरिकों को रतजगा हो कर गुजारनी पड़ी थी। नागरिकों की मांग पर जिला प्रशासन के द्वारा इस बार नदी को चैनेलाइजेशन किया जा रहा है। चैनेलाइजेशन के संबंध में थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत ने उपजिलाधिकारी थराली को एक पत्र भेजा हैं।पत्र में कहा गया हैं कि इन दिनों नंदी चैनेलाइजेशन का कार्य किया जा रहा नदी के बीचोंबीच से पत्थरों एवं सील्ड को निकाल कर नदी के दोनों छोरों पर जमा किया जा रहा है।पत्र में बताया गया है कि पिछले साल भी थराली बाजार क्षेत्र में चैनेलाइजेशन का कार्य किया गया था, नदी से मलुवा निकाल कर नदी के दोनों छोरों पर इकट्ठा कर दिया गया था। परंतु पहली बरसात में ही नदी के दोनों छोरों पर जमा मलुवा नदी में ही भर गया फलस्वरूप रामलीला मैदान, शिशु मंदिर, पिंडर पब्लिक स्कूल के साथ ही तमाम आवासीय मकानों में पानी आ घुसा था इस बार भी चैनेलाइजेशन का मलुवा नदी के दोनों छोरों पर जमा किया जा रहा है। अध्यक्ष ने प्रशासन से चैनेलाइजेशन से निकल रहें उपखनिजों का टेंडर निकाला इसे नदी से उठाया जाना बेहद जरूरी है ताकि थराली नगर पंचायत क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को आपदा से बचाया जा सकता हैं।
——–
थराली में चैनेलाइजेशन से नकल रहे उपखनिजों के उठान के टेंडर से सरकार को लाखों रूपयों का राजस्व प्राप्त हो सकता हैं। जानकारों के मुताबिक चैनेलाइजेशन से निकल रहा उपखनिज बेहतरीन क्वालिटी का हैं।