सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विकासखंड जखोली की सिलगढ़ पट्टी की ग्राम पंचायत नंदवानगांव का कुनियाली गांव यातायात सुविधा से महरूम है। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीण जखोली-भीरी मोटरमार्ग से ढाई से तीन किमी खड़ी चढ़ाई चढ़कर गांव पहुँचते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि भदाण गदेरा नामी तोक से चमियाली-कुनियाली तक सड़क का निर्माण किया जाय।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह पंवार, सोकार सिंह पंवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश सिंह पंवार, रघुवीर सिंह रावत, शीशपाल सिंह, अजयपाल सिंह का कहना है कि सड़क न होने से गांव के वृद्धों, विकलांग, प्रसव पीड़ा से जूझती महिलाओं और अन्य बीमार लोगों को खासी परेशानी होती है। पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन से पत्राचार के बावजूद आज तक सड़क निर्माण को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पंवार ने कहा कि मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इस सड़क की घोषणा की थी। लेकिन इस पर भी काम नहीं हो पाया।
वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बने बीस वर्ष का समय गुजरने के बावजूद आज भी कई गांव यातायात से अछूते हैं। उन्होंने कहा कि कुनियाली गांव को सड़क से जोड़ने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से हर संभव प्रयास किया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए जल्द ही जिलाधिकारी और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों दे वार्ता की जायेगी।