
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने बाँस एवं रामबांस श्रेष्ठता व प्रचार प्रसाद केंद्र कोटद्वार में बाँस से हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूड़ी ने सामुदायिक सुविधा केंद्र पनियाली निकट डिग्री कॉलेज पहुंचकर में पहुंचकर उद्योग विभाग व उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा अनुसूचित जाति समुदाय हेतु 50 दिवसीय रिंगाल क्राफ्ट प्रशिक्षण केंद्र का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से वोकल फॉर लोकल के तथ्य को सिद्ध करते हुए सम्पूर्ण भारत में 50 दिवसीय परीक्षण केंद्र खोले गए हैं, जिनका उद्देश्य अपने क्षेत्र से एकत्रित किया गया समान से ही कारीगरी कर स्वरोजगार करना है। इसी क्रम में पनियाली में 20 अनुसूचित समाज की महिलाओं के माध्यम से इस प्रशिक्षण केंद्र को खोला गया है जहां यह 50 दिवसीय का परीक्षण लेकर बाँस और रिंगाल से निर्मित टोकरी, मंदिर, स्टैंड, कुर्सी इत्यादि बनाना सीखेंगी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ इन प्रशिक्षणों में आकर सीखना ही नहीं होना चाहिए, हम यहां से सीख कर अपने परिवार को इन कार्यों से जोड़े और स्वरोजगार से जुडकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का कार्य करें। उन्होंने परीक्षण लेने आई सभी महिलाओं को उनके परिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सहायक निर्देशक प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार नरेंद्र राय, राजेंद्र प्रकाश, उपासना सिंह, देवेंद्र नाथ, मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, आशीष रावत, पार्षद नीरूबाला खंतवाल, राजेन्द्र बिष्ट, ज्योति सिंह, कमल नेगी, प्रमोद केष्टवाल, हरि सिंह पुंडीर,आशु सतीजा, पंकज आदि लोग मौजूद रहे।











