थराली से हरेंद्र बिष्ट।
आखिरकार 14 साल के लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित मानमती.चोटिग.हरमल से चमोली जिले के अंतिम गांव झलिया तक मोटर सड़क का रविवार से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिस पर लाभान्वित होने वाले गांवों के ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया है।
दरअसल 2007.8 में राज्य सरकार राज्य योजना के तहत मानमती से चमोली जिले के अंतिम गांव झलिया तक 20 किमी मोटर सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी थी। जिसके तहत लोनिवि थराली को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। किंतु तमाम कागजी खानापूर्ति के चलते निर्माण कार्य शुरू होने पर विलंब होता जा रहा था।
विगत एक वर्ष से देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में इस सड़क से लाभान्वित होने वाले पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों के सहयोग से तमाम बाधाओं को पार करते हुए रविवार से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। आज एक सादे समारोह में सड़क का भूमि पूजन के साथ ही कार्य शुरू हो गया हैं।
सड़क निर्माण शुरू होने पर हरमल.चोटिंग के क्षेत्र पंचायत सदस्य दर्शन दानू, सौरीगाड़ की प्रधान सरोज बागड़ी, हरमल की प्रधान कलावती देवी, झलिया के प्रधान खिलाप सिंह दानू, चोटिंग के पूर्व प्रधान गोपाल सिंह दानू, भाजपा नेता हरीश गड़िया, चोटिग के उप प्रधान हरीश दानू, पूर्व क्षेपंस रमेश गड़िया, काम सिंह, देव सिंह, बलवंत सिंह दानू आदि ने सड़क निर्माण शुरू होने पर प्रशंता व्यक्त करते हुए लोनिवि थराली से निर्णय कार्य में गति लाने की अपील की हैं।