अल्मोड़ा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश व जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में पैन इंडिया आउटरीच कैंपेन व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणएअल्मोड़ा के तत्वाधान में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग सेए पैरा लीगल वालंटियरए आगनबाड़ी कार्यकर्तीए आशा कार्यकर्ती द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर का आयोजन कर कुपोषण व अन्य बिमारी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
बच्चों की शारीरिक जांच की गई तथा शिविर में आये हुए बच्चों के माताओं को बच्चों के खान पान में ध्यान देने को कहा गया । इस दौरान अन्य बीमारी से ग्रस्त लोगों की भी जांच कराई गई।












