थराली से हरेंद्र बिष्ट।
लोनिवि थराली के अंतर्गत बेराधार मोटर सड़क के विस्तार के तहत स्वीकृत दो किमी मोटर सड़क का थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने शिलान्यास करते हुए ग्रामीणों को निर्माण कार्य शुरू होने पर बधाई दी।
गुरुवार को बेराधार गांव में आयोजित एक शिलान्यास समारोह में बतौर मख्य अतिथि विधायक ने दो किमी मोटर सड़क का शिलान्यास करते हुए नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया।इस अवसर पर उन्होंने लंबी प्रतिक्षा के बाद निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों को बधाई दी। इस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इस का लाभ देवाल ब्लाक के साथ ही थराली ब्लाक के ऊंचाई पर बसें गांवों के ग्रामीणों को तों होगा ही।
इसके अलावा सड़क का विस्तार होने पर इस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को भी बल मिलेगा।इस अवसर पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि राज्य योजना के तहत दो किमी लिंक मोटर सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार के द्वारा पहले चरण के निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए 1 करोड़ 57 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिस पर आज से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैं।
कहा कि तय समय सीमा के भीतर लिंक सड़क का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।इस मौके पर थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी,लोनिवि थराली के सहायक अभियंता सुभाष चन्द्रा, कनिष्ठ अभियंता मनवीर पंवार, शशांक शाह, रवीन्द्र बिष्ट, प्रधान दिलवर सिंह रावत,क्षेपंस खड़क सिंह रावत, देवाल के क्षेपंस प्रमोद मिश्रा,पान सिंह तुलेरा, भाजपा नेता राकेश भारद्वाज,दलवीर दानू,मंडल अध्यक्ष शीतल गड़िया, महामंत्री उमेश मिश्रा, महिला नेत्री दीपाधंधं जोशी, पूर्व प्रधान चंद्र सिंह रावत, महिपाल सिंह,प्रेम सिंह आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।