थराली
समय पर अधिभार जमा नही करनें वाली पिंडर घाटी में 2 अंग्रेजी शराब एवं दो सब दुकानों को जिलाधिकारी के निर्देश पर सील कर दिया गया हैं।
विगत दिवस जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समय पर विदेशी शराब की दुकानदारों के द्वारा लंबे समय एवं लगातार चेतावनी देने के बावजूद भी तय अधिभार जमा नही करने पर लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा डीएम ने शराब व्यवसायों को एक सप्ताह में बकाया धनराशि को राजकोष में जमा करने की सख्त हिदायत देते हुए, राजस्व वसूली की चेतावनी जारी की हैं। जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद थराली एवं ग्वालदम की शराब की दुकानों को सील कर दिया गया हैं। इसके अलावा ग्वालदम अंग्रेजी की शराब की सब दुकान लोल्टी एवं थराली की सब दुकान कुलसारी को भी बंद कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि ग्वालदम की दुकान पर करीब 70 लाख एवं थराली दुकान परहरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली
समय पर अधिभार जमा नही करनें वाली पिंडर घाटी में 2 अंग्रेजी शराब एवं दो सब दुकानों को जिलाधिकारी के निर्देश पर सील कर दिया गया हैं।
विगत दिवस जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समय पर विदेशी शराब की दुकानदारों के द्वारा लंबे समय एवं लगातार चेतावनी देने के बावजूद भी तय अधिभार जमा नही करने पर लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा डीएम ने शराब व्यवसायों को एक सप्ताह में बकाया धनराशि को राजकोष में जमा करने की सख्त हिदायत देते हुए, राजस्व वसूली की चेतावनी जारी की हैं। जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद थराली एवं ग्वालदम की शराब की दुकानों को सील कर दिया गया हैं। इसके अलावा ग्वालदम अंग्रेजी की शराब की सब दुकान लोल्टी एवं थराली की सब दुकान कुलसारी को भी बंद कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि ग्वालदम की दुकान पर करीब 70 लाख एवं थराली दुकान पर एक करोड़ 24 लाख रुपए बकाया राजस्व अवशेष हैं। अचानक दो अंग्रेजी शराब की दुकानों के साथ ही दो सब दुकानों के बंद होने पर शराब के लिए शराबियों को इधर-उधर भटकते हुए देखा गया। शराबी देवाल एवं नारायणबगड़ की शराब की दुकानों से शराब मगा कर अपनी आवश्यकता की पूर्ति करने में जुटे हुए हैं। एक करोड़ 24 लाख रुपए बकाया राजस्व अवशेष हैं। अचानक दो अंग्रेजी शराब की दुकानों के साथ ही दो सब दुकानों के बंद होने पर शराब के लिए शराबियों को इधर-उधर भटकते हुए देखा गया। शराबी देवाल एवं नारायणबगड़ की शराब की दुकानों से शराब मगा कर अपनी