गैरसैंण। सोमवार को गैरसैंण प्रमुख शशी देवी के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र पंचायत के विकास भवन के मुख्य गेट पर ताला लगा कर प्रदेश सरकार द्वारा पन्द्रहवें वित्त बजट में कटौती करने वाले निर्णय का विरोध किया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सरकार जब तक निर्णय वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा और आंदोलन को प्रदेश व्यापी स्वरूप दिया जायेगा। इस दौरान जेष्ठ प्रमुख प्रभादेवी, कनिष्ठ प्रमुख हेमेद्र कुवर, क्षेपं सदस्य गीता देवी, महेश्वरी देवी, रमेश सती, नन्दी देवी, नवीन बहुगुणा, मातवर सिंह, शिशुपाल सिंह व अनीता देवी आदि मौजूद रहे।











