अलमोडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद के समस्त न्यायालयों/वाहय न्यायालयों एवं तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय अल्मोडा हेतु 03 बैंच एवं वाहय न्यायालय हेतु 02 बैंच तथा कुल 05 बैंच द्वारा मामलों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर किया गया।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 28 लम्बित वाद एवं 16 प्री.लिटिगेशन वाद इस प्रकार कुल 44 वादों का निस्तारण किया गया एवं प्री.लिटिगेशन मामलों में रुपया 17,86,310.में सुलह समझौता किया गया एवं लम्बित मामलों में रुपया 19,10,106 की धनराशि सुलह समझौते के आधार पर दिलायी गयी।