गांव में चौपाल लगाकर सुनी शिकायत करता व ग्रामीणों की शिकायतें ।
रिपोर्टर केशव रावत प्रतापनगर-
मामला उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लॉक के गाज़ना पट्टी के दूरस्थ ग्राम पंचायत हुल्याण का है जहां आरटीआई के तहत एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर लोकपाल ने गांव में आकर लगाई चौपाल सुनी शिकायत कर्ता व ग्रामीणों की शिकायत ।
साथ ही शिकायतकर्ता की शिकायत पर कई कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर अपने साथ अन्य विभाग से हायर किए गए JE से लगवाया मनरेगा के कार्यों पर फीता और कहा कार्यो में गड़बड़ी पाए जाने पर बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी व कर्मचारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें अधिकारी व कर्मचारी । जिसकी भी गलती पाई जाएगी छोड़े नहीं जाएंगे।












