
देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक, एलटी की 1431 पदों पर भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई। यह परीक्षा राज्य में 95 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार यह परीक्षा 14 विषयों के पदों के लिए आयोजित होनी थी। सुबह और शाम की दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। 51160 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। 50 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए। 44302 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
पहली बार बंगाली और पंजाबी भाषा के अध्यापकों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। संबंधित भाषा के प्रश्न पत्र संबंधित भाषाओं में थे। परीक्षा आयोजित करने के दौरान कोविड नियमों का अनुपालन किया गया।











