स्वामी जी के आगमन भक्तजनों ने किया भव्य स्वागत।
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। 14 फरवरी 2025 को स्वामी सर्वात्मानन्द जी महाराज, संस्थापक, श्री सर्वात्माधाम आश्रम ऋषिकेश द्वारा माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित महाकुम्भ के अमृत स्नान की सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी।
गढ़वाली की टंकी ध्रुवपुर कोटद्वार स्थित ज्वाल्पा मंदिर में आज सायं हरिओम कीर्तन मंडली व श्रद्धालु-भक्तजनों द्वारा मां ज्वाल्पा मंदिर में मां की स्तुति व भजन-कीर्तन किये गए। स्वामी सर्वात्मानन्द जी महाराज के कोटद्वार आगमन पर भक्तजनों द्वारा फूल मालाओं द्वारा स्वामी जी का भव्य स्वागत किया गया।
वहीं स्वामी सर्वात्मानन्द जी महाराज के सानिध्य में 14 फरवरी को सत्संग का आयोजन होगा, जिसमें स्वामी सर्वात्मानन्द जी महाराज द्वारा प्रवचन होंगे।
मां ज्वाल्पा मंदिर परिसर में समस्त जदली परिवार द्वारा एक दिवसीय माघ पूर्णिमा के उपलक्ष में प्रातः हिन्दू सनातन संस्कृति पर आधारित सत्संग कल प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जायेगा।
तदोपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस दौरान संत्सग कार्यक्रम के मुख्य यजमान दीपक जदली, शिरीष जदली, आशीष जदली, श्रीमती कान्ता जदली, पूनम जदली, हेमा जदली सहित कुटुम्ब परिवारजन मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि स्वामी सर्वात्मानन्द जी महाराज द्वारा लगातार 30 वर्षों से सनातन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मानव समाज के कल्याण के लिए लगातार निस्वार्थ कार्य करते आ रहे हैं। इस दौरान विजय माहेश्वरी, सुधीर सिंह, देवदेवांशु, अनीता रावत, सुनीता देवी, प्रभा रावत सहित कई भक्तजन मौजूद रहे।