सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
रुद्रप्रयाग: बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि अंतर्गत संचालित केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र भटवाड़ी सुनार में अम्मा की स्मृतियों से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गांव की वृद्ध महिला श्रीमती अषाड़ी देवी द्वारा कई तरह के पारंपरिक भोजन बनाए गए। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्वारा वृद्ध महिला को साड़ी देकर सम्मानित किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि सुश्री शैली प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को पोषण के पांच सूत्रों व गर्भवतियों को हजार सुनहरे दिवस के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही श्रीमती दिव्या देवी की बालिका को बेबी किट भी प्रदान की गई। इसके अलावा नंदा गौरा योजना व महालक्ष्मी योजना अंतर्गत आवेदन करने के विषय में बताया गया।कहा कि गांव की महिला के द्वारा लोहे की कड़ाई में पारंपरिक विधि से भट्ट की भटवाणी,गहत का फाणा,मंडुवे की रोटी, कद्दू के फूलों की पटुड़ी,झंगोरे की खीर, पिंडालू के पैतूड़ आदि पकवान बनाए गए।
कार्यक्रम में सुपरवाइजर सुधा बंगवाल,पुष्पा खत्री, आंगनवाड़ी कार्यकत्री देवेश्वरी,आंगनवाड़ी सहायिका गुड्डी देवी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।












