डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुँचकर अपने समर्थन में माहौल बनाने में जुटे हैं। डोईवाला ब्लॉक की 26 माजरी ग्रांट तृतीय सीट से कांग्रेस अधिकृत जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार सुखविंदर कौर को क्षेत्रवासियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उम्मीदवार सुखविंदर कौर, उनके समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता घर–घर जाकर जनसंपर्क और प्रचार कर रहे हैं। प्रत्याशी सुखविंदर कौर ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। कहा कि माजरी क्षेत्र जंगल से घिरा है, जिससे जंगली जानवरों के कारण किसानों की फसलें प्रभावित होती हैं। वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे। युवाओं को नशे से दूर रखने और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि गृह कार्य के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी सक्रिय भागीदारी करें। साथ ही कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुसवा नदी के दूषित जल की समस्या का भी समाधान कराया जाएगा। उनका चुनाव चिह्न कप–प्लेट है। कांग्रेस अधिकृत जिला पंचायत उम्मीदवार सुखविंदर कौर ने जनता से अपील करते हुए कहा की कप–प्लेट चुनाव चिन्ह के सामने वाली जगह पर मुहर लगाएं, जो मतपत्र पर दूसरे क्रम पर होगा। उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पूर्व प्रधान ताजेंद्र सिंह (ताज) ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान और किसी भी पद पर न रहते हुए भी उन्होंने जनता की सेवा की है। एयरोसिटी के विरोध में किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाई और वर्तमान में संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा हम जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज और क्षेत्र का विकास करेंगे। कहा कि सुखविंदर कौर की जीत तय है क्योंकि जनता उनके साथ खड़ी है।