कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। मालिनी वैली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया, जिसमें बीएड के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी, तत्पश्चात नेहा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। अनुराधा, प्रियंका व अनु ने “शिव कैलाशो के वासी” गीत गाया। आयुष, नरेश और सूरज ने गीत प्रस्तुत किया। संस्कृत भारती, कोटद्वार के डॉ० कुलदीप मैंदोला ने मालिनी क्षेत्र की दशा पर अपने विचार रखे। डॉ० राकेश कंडवाल की “सार्थक योगशाला” के नन्हे योगियों ने योग का सुंदर प्रदर्शन किया। बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मांगल गीत से सबका मन मोह लिया। साथ ही “जीतू बगड्वाल” नामक नाटक का मंचन किया गया। अंत में एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र विकास ने किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह ने माल्यार्पण द्वारा अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी रखी गई जिसके जज डॉ0 मंजू कापरवाण, श्री राकेश कंडवाल व डॉ0 रमाकांत कुकरेती थे। नाटक जीतू बगड़वाल को प्रथम, नेहा एकल नृत्य को द्वितीय, व मंगल गीत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमैन ई. योगम्बर सिंह रावत, उषा रावत, निदेशक स्वेता रावत, प्रभारी प्राचार्या डॉ० प्रभा जोशी, प्रकाश, डॉ० रुनामी शर्मा, श्रीमती मानसी व बी.एड. के छात्र-छात्राएं तथा अतिथि गणों में डॉ० सुभाष ढौंडियाल, सौरव नेगी, डॉ० कुलदीप मैंदोला, विकास देवराडी़, कपिल रतूड़ी, डॉ० सुरेंद्र लाल आर्य, राकेश चंद्र रौथान, सुधांशु बिष्ट, आयुष कुकरेती, सुधीर कुमार, सेनि. कै.पी.एल. खंतवाल, पंकज ध्यानी, प्रकाश चन्द्र कोठारी सहित अन्य गणमान्य लोक मौजूद रहे।











