चमोली: आज दिनांक 01/12/ 2024 को मां चण्डिका दिवारा बन्याथ समिति के अध्यक्ष श्री दिलवर सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में चतुर्थ बैठक का आयोजन जिलासू चंडिका मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें निम्न लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किए —
1 सर्व सम्मति से निणऺय लिया गया कि श्री चंद्र प्रकाश तिवारी जी को पुजारी ब्राहमण का अध्यक्ष चुना गया, जिनके द्वारा बन्याथ में पुजारी जी की अपने स्तर से निर्धारित करना होगा, तथा सर्व सम्मति से निणऺय किया गया कि पुजारी जी को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
2 — ग्राम सभा करछुना द्वारा 7562 सात हजार पांच सौ बासठ रुपए जिलासु में तीन दिवसीय पूजा के लिए सहायता राशि प्रदान की, और अन्य गांवों से बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा तीन दिवसीय पूजा के लिए सहायता राशि परदान की गई।
3– सर्व समिति से निर्णय किया गया है कि 22 दिसंबर 2024 को अगली बैठक बनातोली सिवाई में आयोजित की गई है।
4–सभी बांदी गावों के उपस्थित सदस्यों ने दिवारा यात्रा सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष/मठपति– श्री दिलबर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष– श्री राजेन्द्र सिंह रावत, सचिव– श्री ईश्वर सिंह राणा, उपाध्यक्ष– संदीप सिंह चौहान, समिति के सदस्य व बैठक में बांदी गावों के सदस्य मौजूद रहे।