हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
दैवी आपदा के कारण पिंडर घाटी में लगातार जनहानि का दौर जारी है। शनिवार को देवाल विकास खंड के अंतर्गत खेता,मानमती ग्राम पंचायत के ड़ाडन तोक निवासी एक व्यक्ति की पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दर्दनाक मौत की सूचना हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेता-मानमती के डा़डन तोक निवासी महेंद्र सिंह गड़िया पुत्र आलम सिंह गड़िया गांव के पास के जंगलों में हांके गयें गाय, बेलों के लेने शनिवार को जंगल गयें किंतु जब देर सांय तक वह वापस नही लौटा तों चिंतित परिजनों एवं ग्रामीणों ने उस की खोजबीन शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की तड़के महेंद्र जंगल में पड़ा मिला, माना जा रहा है कि पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से उसकी मौत हों गई। थराली के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सूचना के बाद देवाल पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र बुटोला के नेतृत्व में पुलिस,डीडीआरफ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल थाना थराली से करीब 35 किमी दूर हैं और यहां जाने वाली सड़क देवाल -सुयालकोट-खेता मोटर सड़क कई स्थानों पर अवरूद्ध पड़ी हुई है।जिस कारण ग्रामीणों एवं राहत, बचाव टीमों के सदस्यों को भारी कठिनाईयां उठानी पड़ सकती हैं।
——
शनिवार की सायं से शुरू हुई बारिश के कारण एक बार फिर से पिंडर घाटी का सामान्य जंतु व्यस्त होकर रह गया है भारी बारिश के कारण जहां पिंडर घाटी की राष्ट्रीय राजमार्ग, राजमार्ग, जिला सड़कें एवं ग्रामीण सड़कों में मालवा आने व भू-धंसाव के कारण यातायात के लिए बंद हो गई थी वहीं तमाम गांव में भूस्खलन एवं भू-धंसाव के कारण कई आबादी क्षेत्रों को खतरा उत्पन्न हो गया हैं।
शनिवार की सांय से शुरू हुई बारिश रविवार की दोपहर 1 बजें तक जारी रही इस बीच सिमरी -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग हरमनी,कुलसारी बैनोली सहित कई अन्य स्थानों पर मलबा आने, भू-धंसाव के कारण अवरूद्ध हो गई बीआरओ के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को यातायात के लिए खोला गया। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि राजमार्ग 90 थराली -देवाल-वांण मोटर मार्ग किमी 26 ल्वाणी तक खुला हुआ हैं हांलांकि यह मार्ग भी किमी 1,5, व 15 में बंद हुआ था जिसे मशीनों की सहायता से खोल लिया गया है। राजमार्ग 91 ग्वालदम-नंदकेशरी मार्ग भी किमी 14 में बंद था इसे भी रविवार को सुबह 10 बजें तक खोल लिया गया था। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की सभी सड़कें बंद हों गई थी कुछ सड़कों को यातायात के लिए खोल लिया गया है किंतु अधिकांश सड़कें बंद पड़ी हुई है। 17 घंटों से अधिक समय तक जारी बारिश के कारण आपदाग्रस्त थराली के अलावा थराली प्रखंड के अंतर्गत ग्राम जोला के तल्ला घनियाल बस्ती के आगे एवं पीछे से मोटी दरारें आने के कारण गांव में दहशियत छा गई हैं। इस गांव के 12 परिवारों के ऊपर खतरें के बादल मंडरा रहे है। विकास खंड देवाल में ल्वाणी,लिगड़ी में भी लगातार भूस्खलन, भू-धंसाव के कारण कई परिवार खतरें की जद में आ चुके हैं। रविवार को भी आपदाग्रस्त कई गांवों में पेयजल, विद्युत,संचार जैसी आवश्यक सेवाओं के बहार नही होने के कारण लोगों के सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया हैं।