देहरादून। पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने मानव संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कार्मिकों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए। सेवानिवृत्ति से छह माह पहले कार्मिकों के अभिलेखों की जांच की जाएगी। सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन अन्य देयकों के मानक तय किए गए।
एमडी पीसी ध्यानी ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्मिकों के विदायी समारोह में सेवानिवृत्त कार्मिक के खाते में जमा, देय, उपार्जित अवकाश का नकदीकरण का चैक हस्तांतरित कर दिया जाए। सेवानिवृत्ति के 15 दिन के भीतर जीपीएफ टस्ट से संपर्क कर पूर्ण भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सेवानिवृत्ति के 15 दिन के अंदर कार्मिकों के पेंशन प्रपत्र कोषागार में जमा करवाकर पेंशन की पीपीओ निर्गत करने के प्रयास करें।
उपार्जित अवकाश के नकदीकरण का समाधान भी 15 दिन के अंदर कर दिया जाए। जीपीएफ स्वीकृत करने वाले अधिकृत अधिकारी को जिम्मेदार माना जाए और कोई त्रुटि होने पर अनुस्मारक जारी करने के बजाय व्यक्तिगत रूप से त्रुटियां ठीक की जाएं।
उन्होंने मानव संसाधन विभाग को समस्त पदोन्नतियां 31 दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरा पदोन्नति की लिखित परीक्षा की तिथियां भी जारी की गई।
अवर अभियंता से सहायक अभियंता में पदोन्नति के लिए चयन समिति की बैठक 14-11-2022 को होगी।
कार्यालय सहायक/कार्यालय सहायक लेखा से सहायक लेखाकार पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा 8-12-2022 को होगी।
विभागीय व्यावसायिक परीक्षा 9-12-2022 को होगी।
बैठक से पूर्व प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी जल विद्युत निगम से सेवानिवृत्त श्रीमती बीना असवाल के आवास सरस्वती विहार पहुंचे, जहां श्रीमद भागवत कथा श्रवण कर प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमती बीना असवाल के पति स्व.योगम्बर सिंह असवाल उनके सहकर्मी रह चुके हैं।